Content

AIYM COLORS

29 अक्टूबर को रेजांगला स्मारक गुड़गांव से यादव महासभा का नया  आगाज की शुरुआत हुई।

29 अक्टूबर को रेजांगला स्मारक गुड़गांव से यादव महासभा का नया  आगाज की शुरुआत हुई।

 

सबसे पहले  मिशन अहीर रेजिमेंट के ब्रिगेडियर प्रदीप यदु व  रमेश राव पायलट द्वारा  चुशूल स्थित अहीर धाम से लाए गए रेजांगला शहादत माटी कलश उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वप्न कुमार घोष, कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव सांसद, उपाध्यक्ष एवं शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश यादव को सौंपा। 

तत्पश्चात महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 20 प्रदेशों के अध्यक्षों को उस पवित्र माटी को पवित्र बद्रीनाथ माटी के मिश्रण से बने कलश को इस संकल्प के साथ सौंपा कि हर राज्य में महासभा 18 नवंबर को रेजांगला दिवस को धूमधाम से मना कर देश की सभी जिलों में रेजांगला शहादत शौर्य यात्रा रथ के द्वारा रवाना होगी और गांव गांव जाकर उन शहीदों को नमन किया जाएगा व अहीर रेजिमेंट की मांग के लिए देश के 10,000 से अधिक गांवों में जाकर 1 करोड से अधिक यादवों को इस मिशन में जोड़ा जाएगा। 

तत्पश्चात समारोह में तत्पश्चात ब्रिगेड प्रदीप यदु ने अहीर रेजीमेंट बनवाने के संकल्प की शपथ दिलवाई। 

इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने रेजांगला के 114 परम वीर शहीदों पर रमेश राव पायलट के संपादन में निकाली गई समारिका अहीर शौर्य का विमोचन किया,
मिशन अहीर रेजिमेंट के लिए नए झंडे का अनावरण किया व  टीशर्ट व कैप जारी की।

महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व  तथा सम्मानित जनों द्वारा रेजांगला मे 114 अमर शहीद अहीर जवानो की शहादत की पवित्र मिट्टी का 'कलश' राजस्थान परिक्रमा के लिए देखने व लेने का सोभाग्य रेजांगला चौंक गुरुग्राम में मिला l 
 
इन ऐतिहासिक एवं बेहद गर्व की  पलों का मैं भी साक्षी रहा, निश्चित रूप से शहादत की पवित्र मिट्टी का 'कलश' हमारी नयी पिढी को प्रेरणा देगा l

अहीर रेजिमेंट' के आंदोलन मे नये जोश के साथ नौजवान साथीयो का सक्रिय सहयोग अपेक्षित हैं तथा उनसे विनम्र निवेदन हैं की इस संघर्ष के लिए वे   प्रेरणा ले और आगे आये l

शताब्दी समारोह समिति की विशेष  बैठक-श्रीकृष्ण भवन गाजियाबाद में दिनांक 30.10.2022

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में  शताब्दी समारोह समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम/बैठक महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ सपन कुमार घोष जी के गरिमामय उपस्थिति में तथा शताब्दी समारोह समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सत्य प्रकाश सिंह यादव जी कि अध्यक्षता में शताब्दी समारोह का सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श किया गया l  

माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव, कन्वेनर प्रोफेसर सोम प्रकाश यादव,को कन्वेनर श्री पीताम्बर दास, श्री दिनेश यादव, एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप बेहेरा, राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रफुल्ल कुमार दास, श्री अशोक कुमार यादव, मिशन अहीर रेजिमेंट की संयोजक बिग्रेडियर प्रदीप यदु, एडवाइजरी टीम के श्रीमती मंजू यदु, श्री बलवीर सिंह यादव , आई ए एस रिटायर श्री गोरेलाल यादव,प्रबंध संपादक स्मारिका एवं महासचिव श्री आनंद प्रकाश सिंह जी, सेवानिवृत्त आईएएस संबद्ध सेवा और संपादक स्मारिका डी आर यादव आदि ने *सभा में अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। 

कार्यक्रम वास्तव में सभी प्रकार से उत्कृष्ट था। युवाओं और महिलाओं की भूमिकाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं।

जहां तक  स्मारिका/टेबल बुक के प्रकाशन  का संबंध है, सभी से विनम्र अनुरोध है कि कल की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आवश्यक सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराएं।

हम केंद्रीय नेतृत्व और श्री आनंद प्रकाश सिंह जी  संपादक के मार्गदर्शन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। आशा है कि हम एक उत्कृष्ट और यादगार स्मारिका-टेबल बुक के प्रकाशन में सफल होंगे।

हमें पूर्ण विश्वास है कि हम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.स्वपन कुमार घोष सर, माननीय सांसद एवं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव जी की संरक्षकता में और सबसे अनुभवी, अनुशासित और गतिशील व्यक्तित्व श्री सत्य प्रकाश जी का नेतृत्व महासभा को एक उज्ज्वल दहलीज और युग की ओर ले जाएगा।

हम और मजबूती से एकजुट होंगे और महासभा के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेंगे और हर कीमत पर सफल रहेंगे l
 __ 
! सभी का आभार , अनंत   मंगल कामनाओं के साथ! धन्यवाद !
!!जय श्री कृष्ण !!????????????
      
             सादर,
  डी आर यादव
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
अखिल भारतवर्षीय यादव  महासभा,
और
संपादक स्मारिका
सेंचुरी सेलिब्रेशन -अखिल भारतवर्षीय यादव  महासभा,
और
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव
इंडियन पी एंड टी अकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन, संचार भवन, नई दिल्ली।
(राजपत्रित समूह बी और समूह ए अधिकारी एसोसिएशन)
और
सहायक नियंत्रक राजस्थान(सेवानिवृत्त)retired IP&TAFS(IAS alled service)
दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार l