Content

AIYM COLORS

दिनांक 12- 13 अप्रैल 2025 को बिहार के सारण जिले (छपरा) में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने भिखारी ठाकुर, सभागृह में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोरेलाल यादव, आई.ए.एस.के नेतृत्व में शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

_शताब्दी समारोह - 2025_ 

     दिनांक 12- 13 अप्रैल 2025 को बिहार के सारण जिले (छपरा) में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने भिखारी ठाकुर, सभागृह    में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोरेलाल यादव, आई.ए.एस.के नेतृत्व में शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

      12 अप्रैल को राष्ट्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में पदाधिकारियों की बैठक में तीन मुद्दों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। सर्वप्रथम-"अहीर रेजिमेंट" के गठन की मांग, दूसरा - देशव्यापी जातिगत जनगणना,तीसरा- मंडल कमीशन के आधार पर देशव्यापी आरक्षण।

 

     13 अप्रैल को एक यादव छात्रों के लिए छात्रावास विस्तारितकरण का उद्घाटन उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ स्वप्न  कुमार घोष के द्वारा किया गया। साथ में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर रेजांगला युद्ध के वीर अहीर शहीदों की "पवित्र माटी कलश यात्रा" का शुभारंभ किया गया जिसकी अगुआई मिशन अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय संयोजक ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, कैप्टेन रमेश राव पायलट (हरियाणा) एवं श्री दिनेश यादव प्रभारी संयोजक कलश यात्रा , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री प्रदीप बेहरा (उड़ीसा)  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पीतांबर दास जी ने किया। इस भव्य समारोह में विभिन्न प्रदेशों के पुरुष तथा महिला अध्यक्षों ने शिरकत की।विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वप्न कुमार घोष ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ यादव, शताब्दी समारोह के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगराम सिंह यादव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू यदु जी ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किए। मिशन अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय संयोजक ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने अहीर रेजिमेंट के बारे में आए हुए यादव बंधुओं को विस्तृत  जानकारी दी। गरिमामय शोभायात्रा बहुत ही शालीनता से अनुशासन के साथ बड़े उत्साह से निकाली गई। इसमें हाथी, घोड़े,ऊंट,रथ,गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गई कलश यात्रा अत्यंत भव्य तथा आकर्षण का केंद्र रही।

      डॉ गोरेलाल यादव, विभिन्न राजनैतिक दलों के स्थानीय नेतागण, एवं इस आयोजन की टीम के सभी सदस्यों का आभार व शुभकामनाएं ।

"वीर अहीर - अभिजीत अहीर"
"अहीर रेजिमेंट - लक्ष्य हमारा"